उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

आतिशबाजी की चिंगारी से खोखों में लगी आग घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू

शामली। शहर के विजय चौंक स्थित बस स्टैंड पर बीती देर रात दीपावली की आतिशबाजी की चिंगारी के चलते तीन खोखो में आग लग गयी। आग ने थोडी ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया। लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो चुका था। जानकारी के अनुसार शहर के विजय चौंक स्थित कैराना बस स्टैंड पर बसों को ठीक का काम करने वाले काजीवाडा निवासी राजेन्द्र, शहीद व झिंझाना निवासी शमीम ने अपने तीन खोखे रखे हुए हैं। गुरुवार की रात दीपावली की आतिशबाजी की चिंगारी खोखों पर जा गिरी जिससे दुकान में रखे काले तेल की वजह से आग ने थोडी ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया। खोखे से आग की लपटें उठती देखकर आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी जिस पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि आग पूरी तरह भड़क चुकी है जिसके बाद कर्मचारियां ने कोतवाली पुलिस भी मामले की जानकारी दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी तथा खोखा स्वामियों को मामले की सूचना दी जिस पर वे भी मौके पर पहुंच गए। घंटों के प्रयास के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था। दमकल विभाग के अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि करीब डेढ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया हैं, इस संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्रदेश।

Related Articles

Back to top button