मायके गई पत्नी के गम में पति ने फांसी लगा कर दी जान

0
399

ऋषिकेश कोतवाली। 3 नवंबर 2021 को कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली हाजा पर सूचना दी गई कि सरदारा राम प्रजापति निवासी ग्राम टमकोर थाना मलसीसर जिला झुंझुनू राजस्थान के द्वारा बताया गया है कि उसके पुत्र रमेश प्रजापति उम्र 27 वर्ष जोकि आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश में किराए के कमरे में रहता है पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है| प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा तत्काल एम्स पुलिस चौकी से पुलिस फोर्स को मौके पर पहुंचने हेतु आदेशित किया गया| जिसके पश्चात एम्स पुलिस चौकी इंचार्ज मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खुला है अंदर देखा तो एक व्यक्ति चुन्नी से फंदा लगाकर छत के पंखे से लटका हुआ है| वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए शव को नीचे उतारा गया| सूचना देने वाले सरदारा राम प्रजापति पूर्व से ही मौके पर मौजूद हैं| जिन से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मेरा पुत्र रमेश प्रजापति एवं मेरी पुत्रवधू यहां आवास विकास कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते हैं मेरी पुत्रवधू आजकल अपने मायके गई हुई है| शव का पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया है| शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है| मृत्यु के कारणों की जांच एवं अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है|

*नाम पता मृतक*-
रमेश प्रजापति पुत्र सरदारा राम प्रजापति निवासी ग्राम टमकोर थाना मलसीसर जिला झुंझुनू राजस्थान उम्र 27 वर्ष
हाल निवासी- आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून