नीट में प्रणव ने हासिल की 772वीं रैंक सेंट आरसी स्कूल में किया गया होनहार छात्र का स्वागत

0
431
शामली। सेंट आरसी स्कूल के छात्र प्रणव संगल ने नीट परीक्षा में आल इंडिया सामान्य वर्ग में 772वीं रैंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। मंगलवार को होनहार छात्र का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के सेंट आरसी स्कूल के छात्र प्रणव संगल ने आल इंडिया सामान्य वर्ग में 772वीं रैंक हासिल कर स्कूल एवं जनपद का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या मीनू संगल ने बताया कि प्रणव संगल ने केजी से ही स्कूल का छात्र रहा है। प्रणव शुरू से ही काफी होनहार है। प्रणव संगल ने बताया कि उनका सपना डाक्टर बनकर गरीबों व असहायों की सप्ताह में एक दिन निशुल्क सेवा करने कहा है। प्रणव संगल के पिता उमेश कुमार ने बताया कि खेती के साथ-साथ वे शामली में इन्वर्टर बैटरी का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि वे एक किसान परिवार से हैं और उनका बेटा निश्चित ही डाक्टर बनकर किसानों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष प्रयास करेगा। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अरविन्द संगल व प्रधानाचार्या मीनू संगल ने होनहार छात्र प्रणव का मुंह मीठा कराकर उसे बधाई दी।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।