धनतेरस पर बाजारों में हुई धनवर्षा सजी दुकानों पर उमड़ा ग्राहकों का सैलाब, जमकर खरीददारी बर्तनों व चांदी के सामानों की खरीददारी को लगी रही भीड़ 

0
473
शामली। मंगलवार को धनतेरस का पर्व के साथ ही पांच दिवसीय रोशनी के त्यौहार दीपावली का भी शुभारंभ हो गया। प्रथम दिन धनतेरस का त्यौहार पूरे उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। बाजारों में जमकर खरीददारी की गयी। बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आयी वहीं सर्राफा व्यवसायियों की दुकानों पर भी ग्राहक खरीददारी को पहुंचे। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे। लोगों ने बर्तनों व चांदी के सामानों के अलावा दीपावली के संबंधित सामानों की भी खरीददारी की। भीड के कारण पूरे शहर में भीषण जाम की स्थिति बनी रही, हालात यह थी कि लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल पायी। जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते नजर आए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार से पांच दिवसीय रोशनी के त्यौहार दीपावली की शुरूआत हो गयी। प्रथम दिन भगवान धनवंतरी का जन्मदिन धनतेरस पूरी श्रद्धा, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। त्यौहार को देखते हुए बाजार सुबह जल्दी खुलना शुरू हो गए थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, बाजारों में भीड़ बढ़ती गयी। धनतेरस पर बर्तनों व चांदी की खरीददारी बेहद शुभ मानी जाती है इसलिए बर्तनों व सर्राफा व्यवपारियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ बर्तनों की दुकानों पर दिखी जहां पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। शहर के सुभाष चौंक, गांधी चौंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, नेहरु मार्किट, धीमानपुरा, मिल रोड, अस्पताल रोड पर स्थित दुकानों पर भारी भीड़ दिखी। लोगों ने कोरोना जैसी महामारी की भी परवाह नहीं की और बिना मास्क लगाए ही बाजारों में पहुंच गए। सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा गया। सबसे ज्यादा भीड़ गांधी चौंक व बडा बाजार में नजर आयी जहां बर्तनों की दुकानों पर ग्राहक खरीददारी करते दिखे। भीड़ को देखकर दुकानदारों के चेहरों पर भी चमक दिखाई दी। उनका कहना था कि कोरोना महामारी ने व्यापार पर मंदी का दौर लगा दिया था लेकिन त्यौहारों ने एक बार फिर बाजार को खडा करने में अपनी भूमिका निभाई। लोगों ने शुभ मानी जाने वाली झाडू की भी खरीददारी की। झाडू की दुकानों पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। लोगों ने दीपावली से संबंधित अन्य सामानों की भी जमकर खरीददारी की। बडा बाजार में सजी दीपावली की दुकानों पर ग्राहक अपनी पसंद के सामान खरीदते दिखे। भीड़ के कारण बाजारों में जाम के हालात बने रहे जिससे निकलना लोगों के लिए दूभर हो गया।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।