जुआ खेलते सात गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद

0
594

हल्द्वानी। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही जुए का अवैध धंधा खूब फल फूलने लगा है। जुआ खेलने लोग वाले बड़े-बड़े दाव पर लगा रहे हैं। काठगोदाम थाना पुलिस ने देर सागर होटल के पीछे ईट के दुकान में जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से ₹37000 नकद, ताश और मोबाइल बरामद किए हैं। थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद है। इसी के तहत सूचना मिली की जुआ का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी लोग हल्द्वानी और काठगोदाम के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया गया है।