कैराना में विधिक सहायता एवं जागरूकता रैली का आयोजन जनपद न्यायाधीश ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, दिव्यांगों, बच्चों को किया गया अधिकारों के प्रति जागरूक

0
494
शामली। रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कस्बा कैराना में विधिक सहायता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में निकाली गयी रैली में न्यायाधीश, डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता के संबंध में शपथ भी दिलायी गयी।
जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव एवं विधिक सहायता एवं जागरूता कार्यक्रम के तहत रविवार को कस्बा कैराना में जनपद न्यायाधीश डा. अजय कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विधिक सहायता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अरविन्द मलिक, डीएम जसजीत कौर, एसपी सुकीर्ति माधव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुमताज अली, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी सुबोध सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैराना सुरेन्द्र कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका यादव सिविल (सीडि) प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली विजय कुमार वर्मा, सिविल जज (सीडि) श्रीमती प्रतिभा, सिविल जज (जूडि) सुधा शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट अरूण कुमार, एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी, सीओ कैराना जितेन्द्र सिंह, तहसीलदार कैराना प्रियंका, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, थाना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा, चिकित्साधीक्षक कैराना बिजेन्द्र कुमार, बार एसोसियेशन कैराना के अध्यक्ष व सचिव अशोक कुमार, सालिम अली, विभिन्न कालेजों के लगभग 150 छात्राएं, शिक्षिक, 150 आशाएं, आंगनवाडी व अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। इस अवसर पर निशुल्क विधिक सहायता, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, महिलाओं, विधवाओं, ट्रांसजेंडर एवं बच्चों के अधिकार मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति केन्द्रित कर जागरूकता अभियान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, नालसा के योजनाओं, एसिड अटैक, भ्रूण हत्या, लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम आदि के बारे में नागरिकों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ भी दिलायी गयी।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।