एआरटीओ ने पकडे 11 ओवरलोड वाहन, 278000 का जुर्माना

0
361
शामली। एआरटीओ विभाग द्वारा रविवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 11 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी। एआरटीओ के अभियान से हडकंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार एआरटीओ विभाग द्वारा रविवार को जनपद में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एआरटीओ मुंशीलाल ने चेकिंग के दौरान 11 वाहनों को पकडकर उनके चालान काटकर 278000 रुपये का जुर्माना वसूला। उक्त भी वाहनों को कांधला के भभीसा चैकी पर खडा कर दिया गया। एआरटीओ ने बताया कि ऐसे वाहनों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।