9 लाख रुपयों के साथ 9 हाई प्रोफाइल जुआरी गिरफ्तार

0
556

हल्द्वानी। मिलन बार में चल रहे जुए का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के नौ हाईप्रोफाइल लोग गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास नौ लाख 91 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
बीते शनिवार की देर रात पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि मंडी क्षेत्र में जुआ चल रहा है। सूचना पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन व विमल रावत के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी की। मिलन बार में पुलिस ने छापा मारकर नौ लोगों को जुआ खेलने पर गिरफ्तार किया। जुए में पकड़े गए सभी आरोपित हाइप्रोफाइल हैं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपित दीवाली पर जुआ खेल रहे थे।इनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये के नौ मोबाइल व नौ लाख 91 हजार 600 रुपये नकद मिले हैं। पुलिस मिलन बार के संचालक पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। टीम में मंडी पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, एसआई दिलवर भंडारी, कांस्टेबल इसरार अहमद, वीरेंद्र चौहान, कुंदन कठायत, इसरार नबी, अरूण राठौर, लक्ष्मण सिंह शामिल रहे।