भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा महालक्ष्मी जी की महाआरती धूमधाम से संपन्न

0
448


देहरादून 31 अक्तूबर।भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दीपावली के पावन पर्व पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मां कुलदेवी महालक्ष्मी जी की सामूहिक महाआरती व सम्मान समारोह के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड देहरादून में आयोजित किए गए
दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रदेश अध्यक्ष माननीय परम आदरणीय विनय गोयल जी ने अवगत करवाया की आज कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथियों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी जी महाराज, विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री प्रेमचंद अग्रवाल राज्यसभा सदस्य माननीय नरेश बंसल, संरक्षक श्री राजेंद्र गोयल प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल जिला अध्यक्ष श्री विनोद गोयल महामंत्री श्री विवेक अग्रवाल महिला अध्यक्ष श्री रमा गोयल आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया
इसके पश्चात मशहूर नृत्यांगना संध्या जोशी जी के बच्चों द्वारा तथा नन्ही मुन्नी प्यारी बिटिया वान्या गुप्ता द्वारा श्री गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।
केसर तिलक से किया द्वार पर स्वागत व दीप प्रज्वलन,

कार्यक्रम में प्रवेश करने वाले समस्त अतिथियों आदि को मातृशक्ति द्वारा केसर तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा था और इसी के साथ द्वार पर ही कुलदेवी मां लक्ष्मी जी की भव्य प्रतिमा के सम्मुख एक एक दीप प्रज्वलन करवाया जा रहा था जिससे समस्त वातावरण जगमग जगमग हो रहा था
पं0 पवन गोदियाल, टीवी कलाकार कविता गोदियाल एवं उनकी टीम ने प्रस्तुत किये भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर पंडित पवन गोदियाल जी व टीवी कलाकार कविता गोदियाल उनकी टीम ने दीपावली पर्व से जुड़े श्री राम प्रभु से संबंधित कई सांस्कृतिक मन को मोह लेने वाली झांकियां प्रस्तुत की जिसमें सभी का मन मोह लिया साथ ही साथ भजनों की मधुर ध्वनि पर कलाकारों ने अपने नृत्य से समां बांध दिया।
श्रीराम दरबार रहा अद्भुत।
गोदियाल जी द्वारा जब श्री राम दरबार की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई झांकी में जब श्री हनुमान जी ने अपनी छाती चीरकर सभी दर्शकों को श्री राम जी के दर्शन करवाए तो देखने वाले भी विस्मृत हो गए सभी के मुख से अद्भुत व आलौकिक निकला।
इस अवसर पर सोनल वर्मा जी द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
कनक कला केंद्र की गुरु बीना अग्रवाल की टीम द्वारा श्री लक्ष्मी गणेश जी की भव्य नृत्य नाटिका ने सभी देखने वालों का मन मोह लिया।
इला पंत जी द्वारा श्री दुर्गा अष्टकम के माध्यम से मां भगवती की भिन्न-भिन्न भाव भंगिमा प्रस्तुत की गई।

उत्तराखंड वैश्य रत्न सम्मान,

महासंघ द्वारा प्रथम बार अपने उत्तराखंड प्रदेश के साथ ही देश में अपने रचनात्मक व सामाजिक कार्यों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे समाजसेवियों आदि को उत्तराखंड वैश्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का किया भव्य सम्मान।

आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सम्मानित अध्यक्ष परम पूज्य श्री महंत रवींद्र पुरी जी का प्रथम बार अपने गृह जनपद देहरादून में पधारने के पश्चात आयोजक मंडल द्वारा भव्य सम्मान व माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया,

कुलदेवी महा लक्ष्मी की पात्र बनी बालिका ने कार्यक्रम में आने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार भेंट किए उन्होंने मुद्रा भी आशीर्वाद स्वरुप प्रदान की इस अवसर पर विनोद गोयल ने कहा कि जैसे क्रिसमस डे पर बच्चों को पुरस्कार दिए जाते हैं इसी प्रकार हमें भी दीपावली जैसे बड़े पर्व पर हिंदू संस्कृति के अनुरूप बच्चों को अपने संस्कारों के प्रति जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे पुरस्कारों के माध्यम से उन्हें आकर्षित किया जाना चाहिए ताकि वह अपने धर्म व संस्कार के प्रति बचपन से ही जागरूक हो सकें जिसका प्रारंभ आज इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया इसका उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से समर्थन भी करवाया।

महाराजा अग्रसेन जी की आरती में उनके सुंदर जीवन चरित्र का वर्णन किया गया,

दिव्य, अद्भुत व अलौकिक सामूहिक आरती,

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में पधारे माननीय गणमान्य व आयोजक मंडल के साथ ही आम श्रद्धालुओं आदि द्वारा कुलदेवी महालक्ष्मी जी की सामूहिक रूप से महाआरती की गई जिसके लिए आयोजक मंडल ने एक सुंदर थाली व दीपक अपनी ओर से सभी को आरती करने के लिए भेंट किए आरती के पश्चात सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
जोड़ने का पर्व है दीपावली
प्रदेश अध्यक्ष परम आदरणीय विनय गोयल जी ने कहा कि दीपावली का पर्व जोड़ने का कार्य करता है इसका उदाहरण हम श्री राम चरित्र मानस से ले सकते हैं जिसमें पुत्र कैसा हो, पत्नी कैसी हो, भाई कैसा हो ,पिता कैसा हो मां कैसी हो जीवन के सुंदर चरित्र को ग्रहण करने का अच्छाइयों को ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होता है यह पर्व हमें जोड़ने का कार्य करता है।
बुराइयों को भी करें साफ,
राज्यसभा सांसद माननीय नरेश बंसल ने कहा कि जैसे हम दीपावली के पर्व पर घर की सफाई करते हैं इसी प्रकार हमें अपने मन में बैठी कुरीतियों की भी त्याग कर सफाई करनी चाहिए और अच्छे व रचनात्मक कार्य से देश व प्रदेश की उन्नति में सहायक बनना चाहिए।
समाजवाद के सबसे बड़े प्रवर्तक से महाराजा अग्रसेन
अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी ने महाराजा अग्रसेन जी को समाजवाद का सबसे बड़ा प्रवर्तक बताया उन्होंने कहा कि ₹1 और 1 ईट के माध्यम से उन्होंने समाज को जोड़ने का कार्य किया जिसका अनुसरण हम सब को भी करना चाहिए साथ ही उन्होंने दीपावली का पावन पर भाईचारे और आपस में मिलकर मनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सम्मानित अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज माननीय श्री नरेश बंसल मां श्री प्रेमचंद अग्रवाल सर्वश्री प्रदेश संरक्षक श्री राजेंद्र गोयल प्रदेश अध्यक्ष परम आदरणीय श्री विनय गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल महामंत्री विवेक अग्रवाल महिला अध्यक्षा रमा गोयल अजय गर्ग महावीर गुप्ता विनीत सिंघल राजेश गर्ग विनीत जैन, नीरज अग्रवाल धन प्रकाश गोयल कमलेश अग्रवाल दीपा अग्रवाल, अनु गोयल, तरूणलता गोयल, अरुण गोयल देवेंद्र गोयल पवन गोयल शिवम गोयल अनुज संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।