Uncategorized

बच्चों को लेकर स्कूल जा रही यूटिलिटी खाई में गिरी

उत्तरकाशी। बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही यूटीलिटी खाई में गिरने से मौके पर अफरा तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिनमें से कुछ बच्चे घायल हुए है, जिनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह राजगढी के पास लगभग 15 बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक यूटीलिटी पलटने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही 108 आपातकालीन सेवा तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले वाहन के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनते ही ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए दौड़े और उन्हे पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसे होने से टल गया। कुछ बच्चों को चोटें आई है। जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्कूल जा रहे सभी बच्चे बनाल पटृी के थानकी और भानी गांव के हैं। हादसे के बाद से बच्चे डरे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button