सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर कोष में सहयोग राशि जमा करने की अपील की

0
475

देहरादून। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के.के. मिश्रा ने अवगत कराया है कि प्रमुख सचिव, सैनिक कल्याण, उत्तराखण्ड शासन, के द्वारा 7 दिसंबर को सेनाओं के बलिदान की याद में लोग अपने सीने पर भारतीय सशस्त्र सेना के झण्डे को प्रतीक के रूप में लगाते हैं और सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सहयोग राशि देकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। इसके अलावा इस दिन देश के वीर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा जाता है।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में इस वर्ष 7 दिसंबर (मंगलवार) को भारत की रक्षा सैनाओं के बलिदान एवं सेवाओं की प्रति राष्ट्रीय व्यक्त करने हेतु सशस्त्र झण्डा सेना दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने लोगों से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर कोष में सहयोग राशि दिये जाने का अनुरोध किया जाएं। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस को सहयोग राशि संग्रह करने की व्यवस्था के संबंध में पथ प्रदर्शन कर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का सफल आयोजन में अपनी भागीदारी भी करें।