पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) द्वारा दीपावली मेले का आयोजन दिनांक 30 व 31 अक्टूबर 2021 को पुलिस लाईन देहरादून में होगा।

0
575

उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर दिनांक 30 व 31 अक्टूबर 2021 को पुलिस लाईन देहरादून में दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है।

UPWWA द्वारा आयोजित 02 दिवसीय दीपावली मेले का शुभारम्भ दिनांक 30.10.2021 को समय 10ः30 बजे मुख्य अतिथि श्रीमती गुरमीत कौर, उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम महिला नागरिक द्वारा किया जायेगा।

दिनांक 31.10.2021 की सायं 05ः00 बजे मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी द्वारा पुलिस परिवार के सीबीएसई, आईसीएससी व उत्तराखण्ड बोर्ड में 10 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्रों, घरईया लाईन तथा मेले में स्टॉल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरूस्कृत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पुलिस परिवार हेतु आयोजित लक्की ड्रा के विभिन्न विजेताओं को पुरूस्कृत कर मेले का समापन किया जायेगा।

आज दिनांक 28.10.2021 को श्रीमती अलकनंदा अशोक, अध्यक्षा, UPWWA द्वारा एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर मेले के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि यह मेला पुलिस परिवारों के कल्याण एवं हितों हेतु लगाया जा रहा है। इस मेले में समस्त जनपद/वाहिनियों/अन्य शाखाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये जायेंगे। मेले में पुलिस परिवारों द्वारा तैयार किये गए क्राफ्ट (हस्तशिल्प) के साथ उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों एवं पकवानों से संबंधित स्टॉल आदि लगाये जाएंगे। जिनका स्टॉल सबसे अच्छा होगा, उनमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले स्टॉल को श्रीमती गीता धामी द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। मेले में पुलिसकर्मियों व पुलिस के परिवार द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा। इसके साथ ही म्यूजिक, डांस और गेम्स की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा पुलिस परिवार के 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्रों को व घरईया लाईन में साफ-सफाई में अव्वल आने वालों को भी पुरूस्कृत किया जायेगा। समस्त पदाधिकारियों से मेले को सफल बनाये जाने की अपेक्षा की गयी तथा आम-जन से भी अपील की गयी कि Police Family Welfare Mela में अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले का आनंद लें और सभी का उत्साहवर्धन करें। यह मेला सुबह 10.00 बजे से सायं 07:00 बजे तक संचालित होगा।
उक्त गोष्ठी में श्रीमती आकाँक्षा सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती मंदिरा गुंज्याल, उपाध्यक्ष, श्रीमती रूपाली ज्योति, सचिव, श्रीमती सुधा सेंथिल, सह सचिव, श्रीमती दीपाली सिंह, सह सचिव, श्रीमती शिबा कृष्ण कुमार, सह सचिव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की वाइफ़ उपस्थित रहीं।