उत्तराखण्ड

पंद्रह साल की किशोरी की गला रेतकर बेहरहमी से हत्या

देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के विंग नंबर 7 टी-स्टेट में 15 साल की छात्रा की गला रेतकर बेरहमी हत्या की गई है। लड़की प्रेमनगर के एक स्कूल की छात्रा थी। घटनास्थल पर फॉरेंसिक और पुलिस टीम जांच कर रही है। छात्रा बनियावाला की रहने वाली थी. पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है और मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा दिख रहा है।
देहरादून का टी-स्टेट पहले भी इस तरह की वारदातों के लिए चर्चाओं में रहा है। टी-स्टेट के अंदर फैले सैकड़ों किलोमीटर तक के जंगल में अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। बताया जा रहा है कि हत्या के कुछ देर बाद ही आरोपी युवक ने कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया। कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब इस युवक ने कहा कि वो एक छात्रा की हत्या करके आया है। ये सुनकर वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। अदालत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में लेने के आदेश दिए। इसके बाद हत्या के आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया।

Related Articles

Back to top button