हर ग्राम पंचायत में होगा “जन योजना अभियान” – जिलाधिकारी

0
547

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्य योजना तैयार किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में 02 अक्टूबर, 2021 से 31 जनवरी, 2022 के मध्य सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्ययोजना (जी0पी0डी0पी0) तैयार किये जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 से 31 जनवरी, 2022 के मध्य “जन योजना अभियान” के आयोजन तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 की नियोजन प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए सामाजिक एवं आर्थिक विकास के दृष्टिगत 11वीं अनुसूची में उल्लिखित 29 विषयों को सम्मिलित कर ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0पी0डी0पी0),क्षेत्र पंचायत द्वारा ब्लाक पंचायत विकास योजना (बी0पी0डी0पी0) तथा जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत विकास योजना (डी0पी0डी0पी0) बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि उक्त के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों में दिनांक 08.11.2021 से 15.11.2021 तक प्रथम बैठक तथा 25.11.2021 से 30.11.2021 तक द्वितीय बैठकों का आयेजन किया जायेगा। जिसके चलते जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आगामी ग्राम पंचायत विकास योजना की कार्ययोजना तैयार कर,कार्यान्वित करायें जाने को लेकर निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारीगणो  को अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0पी0डी0पी0) ससमय ई-स्वराज पोर्टल पर अपलोड किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, प्रभागीय वन अधिकारी,जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल,उपकृषि निदेशक शिव कुमार केसरी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।