निशानेबाजी में छात्राओं ने दिखाया शानदार प्रदर्शन डीआईओएस ने विजेता छात्राओं को ट्राफी देकर किया सम्मानित जिला प्रशासन व शामली रायफल क्लब द्वारा छात्राओं को दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण

0
441
शामली। जिला प्रशासन एवं शामली रायफल क्लब द्वारा आयोजित मेधावी निर्धन छात्रा निःशुल्क निशानेबाजी प्रशिक्षण शिविर में जैन कन्या इंटर कालेज की छात्राओं को दिए गए प्रशिक्षण के बाद सोमवार को निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन एवं शामली रायफल क्लब द्वारा मेधावी निर्धन छात्राओं को निःशुल्क निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रशिक्षण के चलते जैन कन्या इंटर कालेज की छात्राओं को भी प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को प्रशिक्षण के बाद निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एयर रायफल वर्ग में कालेज की छात्रा वीनस प्रथम, नेहा कौशिक द्वितीय तथा हिमांशी तृतीय स्थान पर रही। एयर पिस्टल वर्ग में रेशू प्रथम, ईफा द्वितीय तथा अर्पणा तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता छात्राओं को डीआईओएस सरदार सिंह ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नेहा पाल, साक्षी, वीनस, वशु, हिमांशी, मंतशा, नेहा कौशिक, इकरा, रेशू, अक्षिता, सुमाइला, साक्षी बर्मन, तानिया डाबरा, अनम, गिनिशा, अर्पणा, सलोनी, इफा, इकरा खातून, मुस्कान, समरीन को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जनपद शामली प्रशासन तथा शामली रायफल क्लब द्वारा एक अनूठी पहल की गयी है जिससे छात्राओं को निशानेबाजी का प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है, इसके दूरगामी परिणाम होंगे तथा इससे सभी लडकियों में प्रशिक्षण दिए जाने से आत्मबल बढेगा। शिविर में क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी, तनु सैनी, गौरव मलिक, विदुषी सिंह, हिमांशु मलिक, अनु नैन, अक्षर जावला, अंकुर, रितेश शर्मा, पारस पंवार, सत्यम मलिक, मंटू सिंह आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।