सेंट आरसी में दीपावली सप्ताह का शुभारंभ प्रथम दिन नन्हें-मुन्नों ने फैंंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लिया भाग

0
358
शामली। शहर के सेंट आरसी स्कूल में दीपावली सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार शहर के सेंट आरसी स्कूल में सोमवार से दीपावली सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया जाएगा। प्रथम दिन प्ले क्लास, एलकेजी व यूकेजी के छात्र-छात्राओं के लिए फैंसी ड्रेस शो व डांस शो का आयोजन किया गया। अध्यापकों द्वारा बच्चों को ड्रेस कोड प्रदान किए गए। अभिभावकों ने अपने बच्चों को सजाकर स्कूल भेजा। प्रतियोगिता में रूही, गर्व, आरव तोमर, नंदनी, आराध्या, वाणी, धनंजय, तन्मय, सारिका, स्पर्श, दिव्यांशी, पूरब, इनाया सैनी, उन्नति, परी, महक, अनमोल सरोहा, अनंत, यशवी, रावी, आदित्य सोनकर, स्पर्श तोमर, आदि, अकसित, आरव निर्वाल, अनन्या, अंकित, आयुष्मान, आराध्या, अर्षिका, हर्षित, नकसीता, नित्या, रुद्राक्ष, सिवाय, विराट, यशवी, अनमोल, रूबल, सानवी गर्ग, शौर्या, विधि, आरोही, आरव चौधरी ने भाग लिया। कक्षा प्ले की एनी मलिक प्रथम, अर्नाव चौधरी द्वितीय व अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में सारिका प्रथम, रावी द्वितीय व स्पर्श तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रधानाचार्य मीनू संगल ने सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर भारत संगल, उप प्रधानाचार्य आरपीएस मलिक, कनिष्का मित्तल, संचिता वर्मा, पूनम जैली, विदिशा, नवनीत कौर, भारती तोमर, मीनाक्षी, रवि हुड्डा, आकाश संगल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।