देर रात पुल से गिरे मजदूर का शव बरामद

0
401

रुद्रपुर। रविवार देर रात एक मजदूर (40) एनएच-74 में बनी पुल से नीचे गिर गया और नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह युवक का शव घटनास्थल से कुछ ही दूर नदी के किनारे मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी छोटी बेटी के साथ कोतवाली क्षेत्र के शान्ति कॉलोनी में रहता था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश सैनी निवासी शान्ति कॉलोनी वार्ड 16 का रहने वाला था। मृतक देर रात बगवाड़ा मंडी से काम कर लौट रहा था। तीन पानी किच्छा रोड पर बने पुल के पास वाहनों का जाम लगा होने के चलते वह साइड से गुजर रहा था । तभी बैलेंस खराब होने के चलते वह नीचे गिर गया ओर तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने अलग-अलग टीमें बनाकर मजदूर की खोजबीन की। लेकिन अंधेरा अधिक होने से रेस्क्यू में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद आज सुबह युवक का शव साढ़े सात बजे नदी किनारे मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।