रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान मोदी आल टेरेन व्हीकल (एटीवी) से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण, द्वितीय चरण के कार्यों का शिलान्यास और पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी आवंटित कर दी हैं। इस दौरान पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण को प्रधानमंत्री एटीवी पर सवार होकर हेलीपैड से मंदाकिनी-सरस्वती नदी के संगम और आस्था पथ होते हुए मंदिर के पीछे आदि शंकराचार्य की समाधि तक जाएंगे। यह लगभग चार किमी की दूरी होगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि एटीवी दो से तीन दिन में केदारनाथ पहुंच जाएगा। इसकी लागत 2.30 लाख रुपये है। पूर्व में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के पास दो एटीवी थे, जिसमें से एक खराब हो गया है। यह वाहन बर्फ में भी आसानी से चल सकता है। बताया कि गरुड़चट्टी को जोड़ने के लिए मंदाकिनी नदी पर साठ मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। आदि शंकराचार्य की समाधि का कार्य भी 30 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा।