अंर्तराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

0
510

देहरादून। दुबई में हो रहे टी-20 वर्ल्‍ड कप मुकाबले को लेकर सट्टेबाज गिरोह सक्रिय हो रखे हैं। देहरादून के पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर ऑनलाइन सट्टा लगवाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 15 लाख से अधिक की नकदी व अन्य सामान बरामद किया है। उनके आठ साथी अभी भी फरार हैं। आनलाइन सट्टा दुबई से एक महादेव बुक नाम की कंपनी आनलाइन संचालित किया जा रहा था।
कोतवाली पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दुबई से संचालित किये जा रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने देहराखास पटेलनगर से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 1 जीओ फाइबर, 6 मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने मुंबई स्थित 2 बैंकों में सट्टा की जमा किए गये 15 लाख रुपए को सीज कर दिया है। पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि काली मंदिर देहराखास के निकट एक बिल्डिंग के दुसरे फ्लोर पर कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सट्टा खिलवा रहे हैं। जिसमें ऑनलान ही पैसों का लेन-देन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने एक टीम गठित की। जिसके बाद टीम ने दबिश देकर सट्टे में लिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें एक का नाम मनीष और दूसरे का नाम प्रकाश सिंह है। दोनों अलग-अलग लैपटॉप पर वेबसाइट खोलकर महादेव बुक होम पेज पर जाकर ग्राहकों को सट्टा खिलवा रहे थे। सीओ सदर हिमांशु वर्मा ने बताया की दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दुबई से एक महादेव बुक नाम की कंपनी आनलाइन संचालित होती है। जिससे पूरे भारत में लगभग 150 सट्टा सेंटर चलवाये जा रहे हैं। यहां का सेंटर नम्बर 102 है। जिसके माध्यम से कई आनलाइन वेबसाइट ग्राहकों को उपलब्ध करायी जाती है। वेबसाइट मे जाकर ग्राहक आनलाइन क्रिकेट मैच व कशीनों में सट्टा लगाते हैं।