महंत श्री रविन्द्र पुरी जी को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनने पर श्री पृथ्वी नाथ मंदिर में आतिश बाजी और मिठाई वितरण

0
533

देहरादून 21 अक्तूबर ।श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून के परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज जी को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनने के फल स्वरुप आज सायं काल पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर एवं सहारनपुर चौक में सेवादल व श्रद्धालुओं द्वारा भव्य आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण किया गया और सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
हुई भव्य आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण।
दिगंबर भागवत पुरी जी वाह दिगंबर दिनेश पुरी जी ने संयुक्त रूप से अवगत करवाया की आज जैसे ही प्रातः में यह खबर आई कि परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज जी को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनने का ऐलान कर दिया गया है तो चारों ओर खुशी एवं हर्ष व उल्लास का वातावरण छा गया सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करने लगे इसके पश्चात साय काल में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी की आरती की गई और महाराज जी के अध्यक्ष बनने पर प्रभु के चरणों में नमन किया गया इसके पश्चात सभी ने श्री पृथ्वीनाथ महादेव की जय, महंत रवींद्र पुरी जी की जय ,जोरदार जय घोष किए और प्रभु को मिष्ठान का भोग अर्पण कर मंदिर परिसर में मिष्ठान वितरण हुआ आतिशबाजी की गई इसके पश्चात सभी मंदिर से बाहर आकर सहारनपुर चौक पर भी आकर्षक आतिशबाजी की गई और सभी ने एक दूसरे के गले लग कर और साधु चरणों के चरणों में नमन कर उनको बधाई व शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दून आने पर होगा भव्य स्वागत
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया की औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात महाराज श्री का जब देहरादून आगमन होगा तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा
इस अवसर पर आज दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी नवीन गुप्ता विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल, अनुराग गोयल सुनील गोयल नीरज गोयल अरुण शर्मा राजकुमार अग्रवाल राहुल शर्मा विनोद अग्रवाल दिलीप सैनी संजय गर्ग एडवोकेट राजकुमार गुप्ता दीपक मित्तल एवं अखिल, रोहित वरिष्ठ पत्रकार गिरधर शर्मा,गोपाल सिंघल, कमलेश अग्रवाल रीना सिंघल एवम् कई संस्थाओं के सम्मानित प्रतिनिधि माननीय वा गणमान्य भी उपस्थित रहे।