परम् पूज्य पुष्पगिरि तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज के परम प्रभावक एवं प्रिय आत्मीय शिष्य परम् पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी मुनि श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज का 51वां परोपकार दिवस (जन्मदिन)परम् पूज्य आचार्य विबुद्ध सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन,गांधी रोड, में मनाया जाएगा जिसमे प्रातः 10 बजे से विशाल गुरु प्रसादम(भंडारा)। शाम 7 बजे से 51 दीपको से मुनि श्री सौरभ सागर जी महाराज की महा आरती की जाएगी।