गढ़ीहसनपुर मेले में कई राज्यों के आ रहे पहलवानों ने दंगल में बांधा समा ईनामी कुश्ती देखने आते हैं दूर दराज के हजारों लोग तीन दिवसीय मेले का आज दूसरा दिन उमड़ रही माता के भक्तों की भीड़

0
285
ऊन। तहसील ऊन के गांव गढ़ीहसनपुर में मां दुर्गा मेला समिति के तत्वाधान में चल रहे मां दुर्गा मेला के आज दूसरे दिन भक्तों का माता के दरबार में तांता लगा रहा हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शनों के साथ मेले में जमकर खरीदारी की आस पास के गांवों के लोग ट्रेक्टर ट्राली के साथ सपरिवार मेले में माता के दर्शन ओर साल भर की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए मेले में आते हैं। मेले की खाश बात ये है कि मेले में दंगल लगता हैं। करीब-करीब सभी पुरुष दंगल में चले जाते हैं। 2बजे से 6बजे तक दूरदराज के गांवों की महिलाएं बहुत आसानी से अपने घर की जरूरत के सामानों की खरीदारी करती हैं। 6 बजे दंगल समाप्त होने पर अपने परिजनों के साथ खरीदारी करके अपने-अपने गाँव वापिस लौट जाती हैं। रात्रि में आस-पास के गांवों की महिलाएं व पुरुष अधिक मात्रा में होते हैं। लाईट की बडे-बडे जनरेटरों से समुचित व्यवस्था है पुरा मेला परांगण बिजली की जगमगाहट से रोशनी से नहा उठता है। मेले के आकर्षण दंगल में आज अनेक बाहर से आये पहलवानों ने कुश्तियां लडी जिनमें कई कुश्ती ईनामी रही। गंगोह निवासी जावेद ने अपनी ईनामी कुश्ती को अभिषेक भेसवाल को पटखनी देकर जीता करीब 21 कुश्ती आज लडी गई। बहुत से पहलवानों के हाथ मिले हुए है जिनकी कुश्ती कल होगी। मां दुर्गा मेला समिति के अध्यक्ष सचिन चौधरी ने पहलवानों के हाथ मिलवाये।
रिर्पोट : – सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी सहारनपुर मंडल।