तीन दिवसीय चौदस के मेले का गढ़ी हसनपुर में शुभारंभ मां दुर्गा मंदिर समिति (रजि.) कराती है मेला आयोजन प्राचीन सिद्ध पीठ है माता दुर्गा का मंदिर होती हैं मनोकामनाएं पूर्ण

0
672
चौसाना। चौसाना क्षेत्र के गांव गढ़ी हसनपुर में आज प्रातः 4 बजे से गुंजायमान होंगे माता शाकुम्भरी देवी के जयकारे।आस पास के राज्यों से बडी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ आती हैं इनमें उनकी संख्या अधिक होती हैं जिनकी मांगी गई मुराद पुरी हो जाती हैं वे लोग बन्धु बांधवो ओर अपने मिलने जुलने वालों के साथ माता रानी के दर्शन करने हर हाल में आते हैं कुछ लोग माता का भंडारे चलाते हैं।
ज्ञात रहे कि विगत 75 वर्षों से भी अधिक समय से माता के मेले का आयोजन चौदस के दिन से निर्विघ्न रुप से होता आ रहा है। मेला कमेटी के साथ-साथ क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग यहां प्राप्त होता हैं। मेले में अनेक प्रकार की दुकानों के साथ बडे-बडे बिजली के हिंडोले, मौत का कुआँ , बिजली की रेल यात्रा के साथ सरकश भी लगता हैं। किन्तु मेले का सबसे बड़ा आकर्षण कुश्ती (दंगल) होता हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड व बिहार तक के पहलवान यहां कुश्ती में दमखम दिखाने आते है। इनामी कुश्तियों के चलते क्षेत्र के पहलवान पुरे साल अखाड़ों में महनत करते हैं। पुलिस प्रसाशन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था यहां हमेशा रहती हैं।सीआरपीएफ के साथ महिला पुलिस की भी भरपूर मात्रा होती हैं।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।