*इस बार मां लक्ष्मी जी महाआरती 31अक्टूबर को:विनय गोयल*

0
131

देहरादून। शिवाजी धर्मशाला में भारतीय वैश्य महासंघ कार्यसमिति की आवश्यक बैठक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में गत कोरोना काल में संस्था द्वारा समाज सेवा के लिए किए गए कार्यों जैसे पुलिस के साथ सहयोग करते हुए निर्बल वर्ग के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करना, कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता प्रदान करना, महानगर दून में लगातार खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों का सदैव प्रयत्नशील रहना, कोरोना की चपेट में आए व्यक्तियों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में सहयोग करना तथा उन्हें आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराने की सुविधा प्रदान किए जाने जैसे सामाजिक कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही साथ कोरोना के कारण देश व प्रदेश में हुई आकस्मिक मृत्यु के लिए भी शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई।
बैठक में संस्था के महानगर अध्यक्ष श्री विनोद गोयल ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों और सभी देशवासियों के सहयोग से कोरोना महामारी हमारे देश में लगभग समाप्ति की ओर है परंतु फिर भी हमें कोरोना नियमों के प्रति सतर्कता बरतते हुए पूर्ण पालन करना चाहिए। साथ ही साथ संस्था की गतिविधियों को जारी रखने पर भी विचार करना चाहिए। इसी संदर्भ में संस्था के प्रदेश संयोजक श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की दीपावली के पावन पर्व पर गत वर्षो की भांति वैश्य समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी की महा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने इस अवसर पर कहा की क्योंकि मां लक्ष्मी का कार्यक्रम दीपावली के पावन अवसर पर हम गत वर्षों से लगातार करते चले आ रहे हैं इसलिए भव्य, अद्भुत, एवं दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए। जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही साथ वैश्य समाज की महान विभूतियों को भी सम्मानित किए जाने की आवश्यकता है।
अतः सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दीपावली के पावन पर्व पर आगामी 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को सायं 5:00 बजे चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड देहरादून में भारतीय वैश्य महासंघ के सानिध्य में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा दीप प्रज्वलन मां लक्ष्मी की महा आरती कार्यक्रम के अतिरिक्त डांडिया रास और अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा वैश्य समाज के अग्रणी सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा इसी कड़ी में अग्रसेन महाराज के आदर्शों का अनुसरण करते हुए प्रत्येक परिवार को आरती की थाली निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे सभी परिवारों में खुशहाली और मां लक्ष्मी का वास सदैव बना रहे। इस अवसर पर सहभोज की व्यवस्था की जाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक का संचालन संस्था के महानगर महामंत्री श्री विवेक अग्रवाल ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल, प्रदेश संयोजक श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल, महानगर अध्यक्ष श्री विनोद गोयल, महानगर महामंत्री श्री विवेक अग्रवाल, महानगर कोषाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद गुप्ता, श्री आदेश गर्ग, श्री उपेंद्र भोला, श्री विनीत सिंगल, श्री भुवन सिंगल, श्री क्रांति सिंगल, श्री अरविंद गोयल, श्री कमलेश अग्रवाल, श्री सतीश कंसल, श्री देवेंद्र गोयल, श्री मदन लाल अग्रवाल, श्री संजीव गुप्ता, श्री अरुण गोयल, श्री आदित्य गर्ग, श्री अनिल गोयल, श्री राजेश सिंगल, श्रीमती अरुण लता गोयल, श्रीमती रीता अग्रवाल, श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्रीमती अनू गोयल आदि उपस्थित रहे।