*अत्यंत आवश्यक सूचना*

0
214

सहारनपुर। सर्व साधारण को सूचित किया जाता हैं कि कोई भी अपने वाहनों जैसे कि ट्रेक्टर ट्राली, कारों या बसों को माता शाकुम्भरी देवी मंदिर मैं लेकर ना जाये। मौसम विभाग ने 17 व 18 -10- 2021 को भारी से अधिक वर्षा की चेतावनी जारी की है। कोई भी वाहन मां शाकुम्भरी देवी/बेहट की ओर ना जाने दिया जाये यातायात डायवर्जन का कडाई से पालन किया जाये। इस आशय का आदेश जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने जारी किया है।
ज्ञात रहे कि वर्ष 2019 में इस मेले में अचानक आयी बाढ़ से जन धन हानि हुई थी।
अतः इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए कोई भी व्यक्ति मां शाकुम्भरी देवी मंदिर ना जाये।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी सहारनपुर मंडल।