देहरादून। उत्तराखंड में जाने-माने दून स्कूल के दो छात्रों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। छात्रों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्टल में ही आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी बोर्डिंग और डे स्कूलों को कोविड -19 एसओपी का सख्ती से अनुपालन किए जाने के निर्देश दिए हैं।
गौर हो कि बीते दिन दून स्कूल के दोनों छात्रों का कोविड टेस्ट हुआ था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्रों को हॉस्टल में ही आइसोलेशन में रखा है। दोनों छात्र कुछ दिन पूर्व चंडीगढ़ से वापस आए थे।स्वास्थ विभाग ने स्कूल प्रबंधन से पूरे स्कूल परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए जाने को कहा है। जिले मे कोरोना के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित के मुताबिक दोनों छात्र चंडीगढ़ से चार-पांच दिन पूर्व ही स्कूल लौटे थे, जिनको कोविड प्रोटोकॉल के तहत क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। छात्रों में किसी प्रकार के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे, लेकिन नियमों के तहत दोनों की कोविड जांच कराई गई थी। दोनों छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि उस कुल प्रबंधन की ओर से नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में दोनों छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं स्वास्थ्य महकमे ने संक्रमित छात्रों के संपर्क में आए छात्र, शिक्षक समेत अन्य कर्मचारियों की जांच करवाने के भी आदेश दिए हैं।