भाजपा-कांग्रेस में चुनावी दांवपेंच की राजनीति शुरू

0
440

देहरादून। यशपाल आर्य की वापसी के बाद कांग्रेस और भाजपा में चुनावी दावपेंच की राजनीति शुरू हो गयी है। उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्ली जाने से एक बार फिर चर्चाएं गर्म हो गई है। खबर है कि उनके साथ विधायक उमेश शर्मा काऊ भी दिल्ली गए हैं, खास बात यह है कि इन नेताओं को भाजपा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान से भी मुलाकात को लेकर संभावनाएं जताई जा रही है।
प्रदेश में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर चर्चा एक बार गर्म है, खबर आ रही है कि हरक सिंह रावत को भाजपा में चुनाव से संबंधित किसी बड़ी जिम्मेदारी को दिया जा सकता है. इसी के मद्देनजर वे दिल्ली पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए पहुंचे हैं दूसरी तरफ यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने के बाद खाली हुई मंत्री पद की सीट पर उमेश शर्मा काऊ को जगह दिए जाने पर भी चर्चाएं गर्म हैं। वहीं, इन सबसे हटकर संभावना व्यक्त की जा रही है कि कांग्रेस हाईकमान से भी दिल्ली में हरक सिंह रावत मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, हरक सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कि वह अब विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं लेकिन भाजपा की तरफ से मान मनोव्वल की प्रक्रिया भी जारी है। बताया जा रहा है कि भाजपा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी उन्हें दे सकती है।