देहरादून 15 अक्टूबर आज लक्ष्मण चौक स्थित चमत्कारी बाबा परम सेवा भावी, उपप्रवर्तक पूज्य गुरु देवश्री प्रेमसुख जी महाराज साहब की समाधी स्थल श्री प्रेम सुख धाम में आज त्रिवेणी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर भारतीय प्रवर्तक नव युवक सुधारक परमपूज्य भंडारी श्री पदम चंद जी महाराज साहब का 104 वां जन्म दिवस एवं संघ सेतु उपाध्याय प्रवर श्री रविंद्र मुनि जी महाराज साहब का 44 वां दीक्षा दिवस एवम तप ज्योत्सना साध्वी श्री हिमानी जी महाराज का 42वां जन्म दिवस बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अमित जैन चूने वालो ने ध्वजारोहण करके किया,समारोह की अध्यक्षता श्री लोकेश जैन त्रिशला इंडस्ट्री वालो ने की एवम् मुख्य अतिथि छत्तीस गढ़ के न्यायधीश श्री अनंत दीप जी रहे,!स्वागताध्यक्ष श्री अजय जैन शांति गैस ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवम माला पहना कर स्वागत किया ! इस अवसर पर ध्यान साधक श्री विकसित मुनि जी महाराज ज्ञान दर्पण श्री दर्पण मुनि जी महाराज श्री सूर्यांश मुनि जी महाराज एवं ज्योतिष दिवाकर श्री राजेश मुनि जी का सानिध्य विशेष तौर पर सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ इस अवसर पर श्री विकसित मुनि जी और श्री राजेश मुनि जी महाराज के प्रवचन का लाभ भी सभी को प्राप्त हुआ गाजियाबाद से पधारे युवा कवि संकल्प जैन ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जैन समाज उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री सुकुमाल चंद जैन महामंत्री श्री लोकेश जैन, जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री नरेश चंद जैन, गोपाल सिंघल ,संदीप जैन, अशोक जैन, श्री मदन जैन,श्री नितेश जैन मावे वाले एवं जैन मिलन,जैन मित्र मंडल, सौरभ सागर सेवा समिति,प्रेमसुखधाम चेरिटेबल ट्रस्ट,श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ,गुरु प्रेमसुख जैन नवयुवक मंडल,भाग्य ज्योति जैन महिला मंडल देहरादून के पदाधिकारी उपस्थित थे एवम् कार्यक्रम की व्यवस्था में इन सब का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। आज के कार्यक्रम की गौतम प्रसादी की वयवस्था श्री हंस कुमार जैन बॉबी जैन गाजिया बाद वालों के सौजन्य से की गई।