संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान

0
394

दिल्ली। 32 वर्षीय दलित युवक सुखबीर सिंह की हत्या में संयुक्त किसान मोर्चा का कोई लेना देना नहीं है। कानून हाथ में लेने की इजाज़त किसी को नहीं है। बेअदबी व हत्या की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। यह बात संयुक्त किसान मोर्चा ने कही है। ज्ञात रहे कि मजदूर दलित युवक सुखबीर सिंह काफी समय से निहंगों के अस्तबल में घोडों की देख भाल करता था जिसकों निहंगों ने बडी निर्ममता से मार कर मंच के पास बेरिकेटिंग पर लटका दी।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली प्रदेश।