कंजिका पूजन के साथ नवरात्रि पर्व संपन्न

0
618

14 अक्टूबर 2021।श्री पृथ्वीनाथ जी मंदिर में आज धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नवरात्री पर्व ने विश्राम लिया समस्त कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न हुआ।
कल मध्यरात्रि से प्रारंभ हुआ सामूहिक हवन आज प्रातः भोर में आरती के पश्चात विश्राम हुआ उसके पश्चात मंदिर में कंजिका पूजन किया गया पवित्र गंगाजल से सर्वप्रथम कांजीकाओ के चरण पखारे गए उसके पश्चात उनको हलवा पूरी मिष्ठान इत्यादि अर्पित किया गया और उनके मस्तक पर सुंदर लाल चुनरी और आकर उन्हें श्रृंगार की सामग्री इत्यादि भेंट की गई तथा गंध का व चावल का तिलक लगाया गया और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया इस अवसर पर जय माता की जोरदार घोष से मंदिर भक्तिमय हो गया।
आज मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही श्रद्धालुओं ने भी मां भगवती को हलवा चने नारियल श्रंगार की सामग्री इत्यादि का प्रसाद अर्पित कर कंजिकाओ का पूजन किया गया।
मेला मैया की भजन संध्या में आज शिवरंजन जागरण पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भेंटे गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, उन्होंने खोल दे दरवाजा तेरा सेवक आया है सारा संसार झुके तेरे दरबार, नंगे नंगे पांव अकबर आया, शेरावाली को मनाने हम भी आए हैं और जब मेला मैया का लगता है एक बार गया तो सभी अपने-अपने स्थानों से खड़े होकर झूमने लगे।
इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में ही मां के भजनों पर नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली ओ मेहरा वाली ढोल बाजे ढोल मैया ढोल बाजे ढोल खाटू के भवन में हो रही रंगों की वर्षा रंग बरसे रंग बरसे मां के दरबार में रंग बरसे के भजनों पर सभी ने जोरदार डांडिया नृत्य किया लाल पीले हरे परिधान में अलग ही शोभा बढ़ा रहे थे और डांडिया की आवाज मधुर ध्वनि पैदा कर रही थी।
कार्यक्रम के अंत में सजी हुई थालीयो से मां भगवती की श्रृंगार आरती सामूहिक रूप से की गई सुंदर-सुंदर सजी थालियों में दीपक अलग ही शोभा बढ़ा रहे थे मां की विदाई के अवसर पर पर भक्त भी गमगीन हो गए जिनकी आरती की थाल सजी हुई थी उनको आकर्षक श्रृंगार की सामग्री भेंट की गई
इसके पश्चात सभी को हलवा चना कढ़ी चावल खस्ता इत्यादि का प्रसाद भेंट किया गया और कार्यक्रम में विश्राम दिया।
इस अवसर पर श्री दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी नवीन जैन नरेन्द्र ठाकुर पुनित मेंहरा नवीन गुप्ता विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल अनिल गोयल अनुराग गोयल अशोक ठाकुर अशोक दीपक मित्तल अखिल रोहित प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता रीमा मित्तल अवंतिका मेगा मित्तल रीमा अग्रवाल सचिन गुप्ता राजकुमार एडवोकेट दिलीप सैनी डॉक्टर नवीन सिंघल, रीना सिंघल इत्यादि उपस्थित रहे।