एसटीएफ ने साइबर अपराधी पकड़ा

0
325

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरिडीह (झारखंड) से साइबर धोखाधड़ी में मास्टरमाइंड साइबर अपराधी अमन मंडल को गिरफ्तार किया है। उत्घ्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि वसंत विहार देहरादून निवासी प्रमोद कुमार से सिम केवाईसी के नाम पर धोखे से ऐनी डेस्घ्क एप डाउनलोड करा कर 21 लाख की धोखाधड़ी की थी। एसटीएफ और साइबर पुलिस ने मास्टरमाइंड साइबर अपराधी अमन मंडल थाना हीरोडीह, जनपद गिरिडीह, झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड (पीड़ित को जिससे फोन किए गए), पांच बैंक पास बुक, दो फर्जी आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, किसान कार्ड व अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए हैं।