लोगों ने जमकर मनाया नए साल का जश्न
हिमपात न होने से पर्यटक हुए निराश, नए साल पर मौसम की रही आंख-मिचौनी
मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में कड़ाके की सर्दी होने से जन जीवन प्रभावित हो गया। लेकिन नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटकों ने भले ही पूरे उत्साह से नए साल का पर्व मनाया लेकिन हिमपात न होने से निराशा हुई। पर्यटन नगरी मसूरी में नये साल की शुरूआत कड़ाके की सर्दी से हुई। जबकि एक दिन पूर्व तक धूप खिली रही लेकिन नये साल पर अचानक मौसम ने करवट बदली व आसमान में घने बादल छाने से सर्दी बढ़ गई। मसूरी में नये साल का जश्न मनाने आये पर्यटकों ने भले ही मध्यरात्रि तक नए साल का जश्न मनाया लेकिन हिमपात न होने से कहीं न कहीं उनके मन में टीस रह गयी। कड़ाके की सर्दी होने से पर्यटको को गर्म कपड़े खरीदने पड़े वहीं बाजारों में चाय की दुकानों व गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ रही व सर्दी के मौसम का आनंद उठाया। कई पर्यटक लगातार स्थानीय नागरिकों से पूछते रहे कि बर्फ पड़ सकती है। लेकिन लोगों के मना करने पर मन में निराशा का भाव छाया रहा। सर्दी बढ़ने से शहर में कई स्थानों पर नगर पालिका की ओर से अलाव जलाए जा रहे हैं जिसका लाभ स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों ने लिया। वहीं दुकानदारो ने हीटर के सहारे दिन काटा। ठंड बढ़ जाने से अधिकतर लोग अलाव सेकते नजर आये। दिल्ली से आये पर्यटक संदीप खन्ना ने कहा कि मसूरी आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा व जमकर नए साल का जश्न मनाया लेकिन मौसम खराब होने से उन्हें बर्फ पड़ने की उम्मीद थी लेकिन बर्फ न पड़ने से उन्हें निराशा हुई है। पंजाब से आये पर्यटक नवदीप ने कहा कि वह नये साल के जश्न मनाने के साथ बर्फबारी का आनंद लेने का मन बनाकर आये थे लेकिन उनकी यह मनोकामना पूरी नहीं हुई। हालांकि नये साल पर जमकर जश्न मनाया।