मन, करम और वचन की शुद्धता करें-डीएम ध्वजारोहण, राष्ट्रगान स्वच्छता की शपथ गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया।

0
353
शामली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया।डीएम ने उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को स्वच्छता की सामूहिक शपथ दिलाते हुए स्वच्छता अभियान में अपना योगदान करने का आहवान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छ भारत के लिए दृढ़ संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किया व अन्य अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट के कर्मियों द्वारा भी संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कर संकल्प लिया गया।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के बरामदे में खादी से निर्मित उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण किया तथा खादी से बने विभिन्न उत्पादों की सराहना करते हुए स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया।इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभागार में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण किया और माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए दोनों महान विभूतियों को नमन किया।इस अवसर पर  जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने मन,करम और वचन की शुद्धता करनी होगी।उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।डीएम ने कहा कि जिस तरह गांधीजी सभी वर्गो को एक साथ लेकर चले हैं इसी तरह आज के समय में जाति धर्म से परे होकर महिला और पुरुष को बराबर समझे और सबको साथ लेकर चले ऐसी भावना हमारे अंदर जागृत होनी चाहिए।इसलिए हमें इन सब बातों को अपने परिवार वालों,अभिभावकों से साझा करें और दोनों महान विभूतियों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लें।इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रिय भजन आदि की सुंदर प्रस्तुति की गई।जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को तय करते हुए जीवन में आगे बढ़े तरक्की करें अपने देश, प्रदेश व अपने जनपद का नाम रोशन करें।कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है उनका लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शामली संदीप कुमार,डिप्टी कलेक्टर राजेश जैन, तहसीलदार शामली कुमार सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा इन दोनों महान विभूतियों  के महत्वपूर्ण पड़ावों पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारी,कर्मचारी एवं महात्मा गांधी का प्रतीक एवं शास्त्री जी के प्रतीक के रूप में बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन अजय बाबू शर्मा द्वारा किया गया।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।