Uncategorized

अवेध वसूली का वांछित गिरफ्तार

 चौसाना,झिंझाना। पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास समिति की फर्जी रसीद बनाकर मजदूरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से अवैध उगाही करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना झिंझाना की चौंकी चौसाना प्रभारी उपनिरीक्षक समयपाल सिंह अत्री ने बताया कि 27 अक्तूबर 2020 को चौसाना निवासी समद पुत्र नौशाद ने झिंझाना थाने पर तहरीर देकर बताया था कि राधेश्याम पुत्र निर्भय सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास समिति की फर्जी रसीद बनाकर लोगों को मजदूरी दिलाने का झांसा देंकर अवैध वसूली कर रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपित राधेश्याम पुत्र निर्भय सिंह निवासी 263 सरस्वती विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को गिरत्तार कर लिया है। आरोपित के पास से 5100 रुपये की नकदी व एक फर्जी रसीद बुक भी बरामद की गयी है।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश। 

Related Articles

Back to top button