देहरादून। महाराज अग्रसेन जी की जीवनी एवं श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम एवं अंतिम दिन व्यास जी ने कथा की अमृत वर्षा की साथ ही हवन भी किया गया और अंत में भंडारे का आयोजन हुआ।
मानव जीवन है अनमोल
व्यास जी ने कथा का सारांश सुनाते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल होता है कई योनियो के पश्चात यह प्राप्त होता है आपको जीवन जीने की कला सीखनी है तो जिंदगी में पवित्र श्रीमद्भागवत व श्री रामायण जैसे ग्रंथों का श्रवण समय-समय पर करते रहना चाहिए
प्रथम नवरात्र तिथि 7 अक्टूबर को होगी महाराजा अग्रसेन जी की जयंती
अग्रवाल समाज देहरादून में घोषणा की आगामी 7 अक्टूबर 2021 को अग्रवाल धर्मशाला देहरादून में विराजमान महाराज जी की मूर्ति के सम्मुख ज्योत प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर उनकी भव्य जयंती मनाई जाएगी
समय की पाबंदी आवश्यक
कथा वाचक पंडित सुभाष जोशी जी ने कथा के अंतिम दिन कहा कि जीवन में सफल होने के लिए समय का पाबंद होना आवश्यक है यदि आप समय की कदर नहीं करते तो 1 दिन ऐसा आएगा कि समय भी आप की कदर करना छोड़ देगा कथा का सारांश सुनाते हुए अच्छे कर्म करने का संदेश दिया
कोविड-19 के दिवंगतों व सीमाओं के शहीदों को समर्पित होने के साथ ही पित्र मोक्ष को भी समर्पित रही है कथा।
उन्होंने आज कोविड-19 में जो दिवंगत हो गए जो शहीद हो गए जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर आम जनता की रक्षा की और साथ में सीमाओं पर शहीद हुए फौजियों के लिए व्यासपीठ से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इसी के साथ उन्होंने सभी से वैक्सीनेशन अवश्य कराने का आग्रह किया।
नरसी का भात
श्रद्धालुओं के विशेष आग्रह पर आज उन्होंने नरसि का भात कथा सुनाई उन्होंने कहा कि नरसि भगवान श्री कृष्ण के बहुत बड़े भक्त वह दानी थे जिन्होंने श्री कृष्ण के नाम पर अपना सर्वस्व दान कर दिया।
सामूहिक हवन
इसी के साथ श्रद्धालुओं ने ओम नमो भगवते वासुदेवाय के वैदिक मंत्रोचार के साथ सामूहिक हवन किया और अंत में पूर्णाहुति की तथा विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
सभी का आभार
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मैं अंत में सभी का आभार व साधुवाद किया।
भंडारा
सभी ने कड़ी चावल और आलू पूरी का प्रसाद भंडारे के रूप में ग्रहण किया।
अवसर पर सर्वश्री कमलेश अग्रवाल फतेह चंद गर्ग सुनील अग्रवाल सतीश कंसल सत्येंद्र गोयल माननीय रविंद्र कटारिया जितेंद्र नेगी उपमा अग्रवाल राजेंद्र व्यास दीपक गर्ग अंकुश अग्रवाल अमित गोयल दीपक मित्तल रितु गोयल ममता अग्रवाल मंजू गोयल अनिल गोयल योगेंद्र अग्रवाल नवीन गुप्ता विक्की गोयल अनुराग अगरवाल तुषार बंसल उत्सव कर आनंद गर्ग अमन गर्ग आरसी गर्ग प्रेमलता मित्तल रीना मित्तल प्रीति गुप्ता एडवोकेट राजकुमार गुप्ता राकेश गुप्ता दिनेश बंसल दिनेश गोयल उपेंद्र अरुण स्नेह लता राजेंद्र गोयल बिजेंदर बंसल संजय गर्ग रीना सिंघल सहितसैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे संजय गर्ग महामंत्री