गंगोह। चौधरी चरणसिंह विवि से सम्बद्ध पीएमआरएल डिग्री कालेज का परीक्षाफल बीए तृतीय वर्ष शतप्रतिशत और बीकाॅम 88.5 प्रतिशत रहा।
प्राचार्य डाॅ. पवन बंसल के अनुसार बीए में तनु शर्मा पुत्री मुकेश शर्मा कालेज टापॅर रही है। जबकि तनुशर्मा पुत्री महेश शर्मा द्वितीय व नीतिका सुपुत्री यतेन्द्र तृतीय रही। जबकि बीकाॅम में आंचल सैनी, निशा पांचाल व सलौनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। प्रबन्ध समिति अध्यक्ष प्रवीण मित्तल, सचिव दिवाकर गोयल, विशाल मित्तल व प्राचार्य डाॅ. पवन बंसल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।