शामली। जनपद शामली की तहसील ऊन के चौंकी चौसाना के गांव गढ़ी हसनपुर में नवरात्रि व चौदस पर भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शनों के लिए इकट्ठा होती हैं।मेला कमेटी द्वारा यहाँ मेले का आयोजन भी किया जाता हैं किन्तु शर्म की बात यह है कि भाजपा की मोदी सरकार के होते हुए भी मंदिर के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सिद्ध पीठ पर इस तरह की गंदगी होना अपने आप में बहुत दुःखद बात है कि अभी तक भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। क्या ग्राम प्रधान या उसके प्रतिनिधि को इस गांव के पानी निकासी के लिए जनपद के अधिकारियों से नहीं मिलना चाहिए ? दायित्व का निर्वहन करते हुए ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी या एसडीएम से मिल कर समस्या का निदान कराना चाहिए।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी शामली।