
शामली। शहर के सेंट आरसी स्कूल के अर्पित संगल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 239वीं रैंक प्राप्त कर स्कूल एवं जनपद का गौरव बढाया है। शनिवार को छात्र का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल चेयरमैन ने होनहार छात्र व अभिभावकों को मिठाई खिलाकर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारी के अनुसार शहर के सेंट आरसी स्कूल के छात्र अर्पित संगल पुत्र सुशील कुमार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परीक्षा में 239वीं रैंक प्राप्त कर स्कूल व जनपद का गौरव बढाया है। शनिवार को अर्पित संगल व उनके माता-पिता का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल चेयरमैन अरविन्द संगल ने छात्र का मुंह मीठा कराकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सफलता एक ऐसी वस्तुत है जिसे हर व्यक्ति व विद्यार्थी अपने जीवन में कदम कदम पर प्राप्त करना चाहता है जिस प्रकार जीवन के लिए सांस अनिवार्य है उसी प्रकार हर कदम पर मिलने वाली सफलता भी व्यक्ति के नए आयामों का संचार करती है। इस कथन को स्कूल के छात्र अर्पित संगल ने चरितार्थ किया है जिन्होंने आईएएस में 239वीं रैंक लेकर अपनी सफलता का परचम लहराकर शामली जिले का नाम पूरे भारत में रोशन कर दिया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि सीबीएसई व आईसीएसई के किसी छात्र ने आईएएस परीक्षा में स्थान प्राप्त किया है। अर्पित संगल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता कुमकुम संगल, पिता सुशील कुमार, भाई शशांक संगल व विद्यालय के अध्यापकों को दिया है। अर्पित ने बताया कि उन्होंने कक्षा 12 की शिक्षा सेंट आरसी से प्राप्त की। इस दौरान उन्हें अध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर पर राहुल जैन, प्रदीप सिंघल, मोहनलाल चावला, संजय संगल, प्रदीप विश्वकर्मा, पवन संगल, अनुज कुमार ने भी अर्पित को बधाई दी है।
अग्रवाल महासम्मेलन ने भी किया अर्पित का सम्मान
शहर के तालाब रोड निवासी अर्पित संगल के भारतीय प्रशासनिक सेवा में 239वीं रैंक हासिल करने से अग्रवाल समाज में भी खुशी की लहर दौड गयी है। शनिवार को अग्रवाल समाज के लोगों ने अर्पित संगल को सम्मानित किया। शनिवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने तालाब रोड निवासी सुशील कुमार संगल के पुत्र अर्पित संगल द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा मेें 239वीं रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया तथा अर्पित संगल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, अमित मित्तल, अमित गर्ग, अजय गुप्ता, संजय अग्रवाल, सुनील गर्ग, प्रद्युमन गर्ग, रोहित संगल, अरन्दि तायल आदि भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।