भाजपा में हाउस फुल, हरदा और कुछेक के अलावा सब आने को तैयारःअनिल बलूनी

0
611

देहरादून। राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने हरीश रावत के बयानों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा में हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है। हरीश रावत के अलावा सभी बीजेपी में आने को तैयार हैं।
बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी देहरादून भाजपा मीडिया प्रभाग की कार्यशाला में पहुंचे हैं। वहीं, कार्यशाला में शामिल होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के मीडिया प्रभाग की भूमिका और रणनीति को लेकर जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को भी आड़े हाथ लेते हुए उनके बयानों पर पलटवार किया है। सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है। वहीं, हरीश रावत के पाकिस्तान प्रेम को भी उन्होंने देश की सेना का अपमान बताते हुए कहा कि हरीश रावत को इस बयान को देने के बाद पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बोलते हुए बलूनी ने कहा कि भाजपा को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है। तमाम लोग बीजेपी में शामिल होने के लिए लालायित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हरीश रावत को छोड़कर सारे लोग बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं। बीजेपी की एकदिवसीय मीडिया कार्यशाला देहरादून में शुरू हो गई है। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया। इस मीडिया कार्यशाला में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता, जिलों की मीडिया टीम व विभिन्न मोर्चों की मीडिया टीम के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। वहीं, इस मीडिया कार्यशाला में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का मार्गदर्शन भी प्रदेश मीडिया टीम को मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का कहना है इसका उद्देश्य है कि सरकार की बात आम जनता तक पहुंचे। दरअसल, 2022 के मद्देनजर बीजेपी अपनी मीडिया टीम को और धार देने पर जुटी हुई है ताकि सरकार का पूरा पक्ष बहुत ही बेहतर तरीके से जनता के बीच में रखा जाए।