रोहिणी कोर्ट में गैंगवार गैंगस्टर जितेंद्र गोगी सहित तीन की मौत कई घायल

0
974

गैंगस्टर जितेंद्र गोगी

दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवार हो गई हैं। दिल्ली हरियाणा व एनसीआर में जितेंद्र गोगी का गिरोह सक्रिय हैं।वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार साल की मेहनत के बाद गिरफ्तार किया था हरियाणा व दिल्ली की तरफ से दस-दस लाख का इनाम जितेंद्र गोगी पर घोषित था। नरेला में डाक्टर को इसने दस गोली मार कर छलनी कर दिया था।आज तिहाड़ जेल से पेशी के लिए गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को रोहणी कोर्ट के कमरा न० 207 में पेश करने के लिए पुलिस लायी थी कोर्ट में जब इसे उतारकर लाया जा रहा था  तभी वकीलों की ड्रेस में अपराधी भी घुस गए और कोर्ट में पेशी के समय जज के सामने ही कमरा न० 207 में ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को गोलियों से छलनी कर दिया गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग व हत्या करने वाले दोनों बदमाशों को जो वकील की ड्रेस में थे पुलिस ने भून डाला। कई अन्य लोगों के भी गैंगवार में गोली लगी हैं। कॉलेज के साथी कॉलेज में ही बन गए थे एक दूसरे के दुश्मन एक ने गोगी गैंग बनाया तो दुसरे ने टिल्लू गैंग इनकी आपसी गैंगवार में अभी तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी हैं टिल्लू ताजपुरिया ने ली है हमले की जिम्मेदारी।अब सवाल ये उठता है कि कोर्ट में जज सुरक्षित हैं क्या ? जवाब आता है नहीं जजों की सुरक्षा व्यवस्था पर बहुत बडा सवाल उठ गया है दिल्ली हाईकोर्ट को अविलम्ब ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि जज अपना कार्य बैखौफ कर सके आज की ये घटना नयी नहीं है पहले भी दिल्ली कोर्ट में कई वारदातें हो चुकी हैं।

पुलिस कार्यवाही में मारे गए दोनों हमलावर

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली।