दुसरे मनोनीत पालिका परिषद सदस्य ने भी दिया त्याग पत्र

0
469

सेवा में,
श्रीमान स्वतंत्र देव सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,(उत्तर प्रदेश)
श्रीमान जी,
अवगत हो कि मैं,प्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका परिषद कैराना में मनोनीत सभासद हूं। मुझे आज दिनांक 22/09/2021 को अनुज चौहान पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने मायापुर फॉर्म कैराना पर वार्ता हेतु बुलाया, जहां जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर ने त्याग पत्र वापस लेने के नाम पर अभद्र भाषा में बड़े कठोर शब्दों का प्रयोग करते हुए पूरे सैनी समाज पर अशोभनीय टिप्पणी की, बहुत अपमानजनक व्यवहार करते हुए कोरे कागज पर मुझे हस्ताक्षर करने के लिए विवश किया।
इतने अपमानजनक व्यवहार व मेरे समाज पर अशोभनीय टिप्पणी के उपरांत ऐसी परिस्थितियों में नामित सभासद के पद पर बने रहने का मेरा कोई औचित्य ही नहीं रह जाता है ।अतः जिला अध्यक्ष की अशोभनीय टिप्पणी व अपमानजनक व्यवहार के विरुद्ध मैं अपने नामित सभासद पद से त्यागपत्र देता हूं ।
धन्यवाद । दिनांक:
22/09/2021
रोहताश सैनी
पुत्र श्री सुरेश सैनी निवासी: मोहल्ला अफगानान कैराना (शामली )