कार व टेंकर की टक्कर में तीन घायल-एक रैफर

0
660

गंगोह। करनाल हाईवे पर कार व टेंकर की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए, एक को रेफर किया गया है।
गांव कलसी निवासी बिट्टू बुधवार सुबह करनाल हाईवे से टेंकर में कहीं जा रहा था। गांव कलाहलटी व बीनपुर के बीच हरियाणा से आ रही कार व टेंकर में जबरदस्त टक्कर हो गई। वाहन भिडने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की और दौड़ पडे। दुघर्टना में घायल तीनों को वाहनों से बाहर निकालकर सीएचसी लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घायल हुए कार सवार हरियाणा के करनाल जनपद के गांव अलीपुरा निवासी रवि व अनिल और टेंकर सवार बिट्टू शामिल रहे। अनिल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।