अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत, कल होगा पोस्टमार्टम उसके बाद भूसमाधि

0
466

फोटो महंत नरेन्द्र गिरि महाराज

फोटो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि

फोटो आनंद गिरि अभियुक्त पुछताछ जारी

अत्यंत दुखःद समाचार 😭😭 स्तब्ध हूँ
नहीं रहे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि जी महाराज
,👉प्रयागराज में बाघंबरी मठ के कमरे में पंखे से लटके मिले
👉हरिद्वार से उनके शिष्य आनंद गिरि को डेढ़ घंटे की पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया
👉आनंद गिरि से थे मतभेद किन्तु कुछ समय पूर्व आनंद गिरि ने पैर पकड़ कर क्षमा याचना करते हुए महंत जी से मांगी थी माफी
👉मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं सुबह 8:30 बजे प्रयागराज अंतिम दर्शन के लिए

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष आदरणीय पूज्य महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज का यूँ असमय व संदिग्ध परिस्थितियों में निधन “ब्रह्मलीन” हो जाना अत्यंत दुःखद है। यह आध्यात्मिक जगत के साथ ही सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है।
उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक हो रही हैं मुख्यमंत्री स्वयं डीजीपी से हर पहलू पर बात कर रहे हैं।मेरी नजर में ये सीधे रुप से हत्या हैं। मैं स्तब्ध हूँ इतना सशक्त व्यक्ति भला क्यों आत्महत्या करेगा ? मुझें किसी भी सुरत में स्वीकार्य नहीं हैं।बहुत बड़े षड्यंत्र के तहत महाराज श्री की हत्या हुई हैं मैं निजी रुप से भी स्वामी जी से अनेकों बार मिला हूँ इतने आत्मबल के धनी पुण्य आत्मा इतना कायरता पूर्ण निर्णय ले ही नहीं सकते ? हो ना हो जिन लोगों में प्रोपर्टी बांटने की बात तथाकथित संदिग्ध चिट्ठी में दर्शायी गयी हैं मुझें तो यहीं कहीं षड्यंत्र की बू आ रही हैं।अत्यंत दुखःद हैं।आंखों से नींद कोसों दूर हो गई हैं।कोई प्रश्न ही नहीं उठता महाराज श्री आत्महत्या कर ले। महाराज श्री को मौत के घाट उतारा गया है,जिस तरह से प्रयागराज में महंत जी का शव पंखे से लटका मिला ये हर हाल में संदिग्ध हैं। देर सबेर सच्चाई सामने हर हाल में आयेगी ये कोई छोटी मोटी घटना नहीं है निरंजनी अखाड़े के गौरव व संत समाज की प्रतिष्ठा का भी विषय हैं।निरंजनी अखाड़े के बड़े महात्मा प्रयाग राज पहुंच रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का जांच दल प्रत्येक दृष्टिकोण से इस दुखःद घटना की जांच कर रहा हैं, इसी क्रम में हरिद्वार से उनके शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में लेकर लगातार पुछताछ जारी है। ये बात सही है कि आनंद गिरि के साथ दिवंगत महंत जी का मन मुटाव चल रहा था किन्तु कुछ समय पूर्व ही आनंद गिरि ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत जी महाराज से पैर पकड़ कर क्षमा याचना मांगी थी। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री इस संदिग्ध घटना पर अत्यंत दुःखी मन से नजरें लगायें हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ब्रह्मलीन महंत नरेन्द्र गिरि जी के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जो भी हो इस अत्यंत दुखःद घटना की तह तक जाना ही होगा ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। हिन्दू समाज इस घटना से अत्यंत आहत हुआ है। यह अध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति हैं।

मेरी भगवान आशुतोष से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके सभी अनुयायियों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उनकी दिव्य आत्मा को कोटिशः नमन 😭🙏🙏

“नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः।।”

ॐ शांति: शांति: शांति: 🙏🙏