गंगोह। ग्राम गुरुनानकपुरा में नामदेव प्रैप स्कूल के स्थापना दिवस पर हवनयज्ञ का आयोजन किया गया।
श्री नामदेव शिक्षा प्रसारिणी समिति द्वारा ग्रामीण आंचल में खोले गये एनडी पब्लिक स्कूल की ब्रांच के शुभारम्भ पर आयोजित हवनयज्ञ में गंगोह की प्रधानाचार्या रजनी राजपूत, प्रबन्धक पंकज कुमार, सचिन शर्मा, अरविंद शर्मा, नामदेव प्रैप स्कूल, गुरूनानकपुरा की प्रधानाचार्या संगीता सैनी, ऋतु जांगिड़, राखी सम्मी ने मिलकर आहुतियां दी और ज्ञानदायिनी मां शारदे से अज्ञान मिटाकर ज्ञानज्योति प्रज्जवलित करने की प्राथर्ना की। समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया।
रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।