राहुल जैन के युवा मंडल अध्यक्ष बनने पर युवाओं में खुशी की लहर फूल मालाओं से किया जोर दार स्वागत

0
373

शामली। भाजपा जिला अध्यक्ष सतेन्द्र तोमर ने राहुल जैन को युवा मंडल भाजपा का कांधला अध्यक्ष मनोनीत किया है इस बात की खबर आते ही युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।राहुल जैन के कांधला पहुंचते ही युवाओं ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत करते हुए अपनी खुशी का प्रदर्शन किया।इस मौके पर ओर इस प्रकार का स्वागत सत्कार से भावुक हुए राहुल जैन ने कहा कि शामली के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास करते हुए जो मुझें युवा मंडल कांधला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है,मैं संगठन का कोटिशः धन्यवाद प्रेशित करता हूँ।मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मुझें जो संगठन ने दायित्व सौंपा है उसे पुरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा।युवाओं के इस प्यार और सम्मान को देखते हुए जो उन्होंने मुझें दिया है मैं कोटिशः आभार व अभिन्नदन करता हूँ धन्यवाद के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।आप सभी ने जो शुभकामनाएं मुझें ओर मेरे परिवार को दी है मैं ह्रदय से लख लख आभार धन्यवाद देता हूँ।आप सभी का स्नेह हमेशा बना रहे।

रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी शामली उत्तर प्रदेश।