किसान संसद में छाया कैराना लोकसभा के गंगोह का मंजीत

0
603


गंगोह। बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित किसान संसद में कैराना लोकसभा का प्रतिनिधित्व बंदाहेडी निवासी मंजीत सिंह ने करके अपनी प्रतिभा की छाप छोडने का काम किया है।
गांव बंदाहेडी निवासी किसान सुशील राणा के पुत्र भगवानदास उर्फ मंजीत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर जयपुर में किसान मोर्चा की संसद में कैराना लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मुख्य फसल गन्ना है और चार वर्षो में गन्ना मूल्य में नगण्य वृद्धि हुई है। लाईनों में लगने पर ही किसानों को गेहूं पर एमएसपी मूल्य मिल सका। नलकूप बिल लगातार बढ़ते रहना भी किसानों की एक समस्या है। मंजीत ने कृषि कानूनों पर विस्तार से चर्चा की। अंत में सवर्सम्मति से कृषि कानूनों को खारिज करते हुए सरकार से इन्हें वापस लेने की मांग की।

रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।