शौच धर्म है मुक्ति दायक:पंडित महेंद्र जैन
देहरादून ।श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा में पर्यूषण पर्व के अवसर पर श्री 10 लक्षण महामंडल विधान का आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन प्राप्त 6:30 बजे से श्रीजी का अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजन किया जा रहा है अहमदाबाद से पधारे पंडित श्री महेंद्र जैन द्वारा संगीत मय विधान कराया जा रहा है। मेरठ से पधारे संगीतकार अमित दीपू अपने मधुर भजन से पूरे मंदिर जी के वातावरण को भाव विभोर कर रहे हैं । इसी क्रम में आज चतुर्थ धर्म शौच धर्म की व्याख्या करते हुए पंडित महेंद्र जैन जी ने बताया कि जीवन में शौच धर्म का बहुत महत्व है जो व्यक्ति जीवन में लालच और लोभ को नहीं छोड़ता उसका और उसके परिजनों का जीवन कभी सुखमय नहीं रहता । अकूत शान संपदा जोड़ करके यदि उसका उपयोग नहीं किया जाता तो हम केवल उस धन के चौकीदार मात्र बनकर रह जाते हैं, हमें अपने धन को पुण्य कार्य में लगाना चाहिए और लालच का त्याग करना चाहिए इससे मनुष्य मुक्ति को पाने की राह पर अग्रसर होता है । संध्याकालीन कार्यक्रम में आज भक्ति संगीत के साथ श्री जी की आरती की गई एवं भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें समाज के बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों ने बड़े उत्साह से भाग लिया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मंदिर समिति के मंत्री श्री प्रवीण जैन कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन उपाध्यक्ष मुकेश जैन प्रदीप जैन डॉक्टर रोहित जैन अशोक जैन संजय जैन पंकज जैन हिमांशु जैन संजीव जैन गोपाल सिंघल एवं संयोजक आदिश जैन राहुल जैन महिलाओं में रजनी जैन मीता जैन सुधा जैन रीना जैन रेखा जैन दीपाली जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में मंत्री वीर प्रवीण जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सुंदर कार्यक्रम के लिए दोनों संयोजक गण को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की।
381076 66058Likely to commence a business venture about the refers to disclosing your products and so programs not just to individuals near you, remember, though , to several potential prospects a lot more via the www often. earn money 832294
175227 857903forty men and women that function with all of the services Oasis provides, and he can be a very busy man, he 297770