देहरादून 10 सितम्बर। उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एण्ड अर्बन डेबलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हडको) में शुक्रवार को राजभाषा और विश्व गुरु बनता भारत विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
हडको के क्षेत्रीय कार्यालय में मनाये जा रहे राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत, आज आयोजित इस प्रतियोगिता में कीर्ति राना ने प्रथम, वामसी ने द्वितीय और विवेक प्रधान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अशोक लालवानी व शंकर चौधरी को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार संजय पाठक, गोपाल सिंघल एवं साहित्यकार शांति प्रकाश ‘जिज्ञासु’ शामिल रहे।
क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आवसर पर, बलराम सिंह चौहान, जगदीश चन्द्र पाठक, रविंदर कुमार, डीएन भट्ट, प्रताप लाल आदि उपस्थित रहे ।
buy strongest sleeping pills melatonin 3mg canada
amoxil sale brand amoxil 1000mg amoxicillin 500mg for sale