बिज़नेस

नए एसएसपी खंडूरी जी का दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा स्वागत

देहरादून।दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन के नेतृत्व में व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियो के साथ आज नव नियुक्त एसएसपी श्री जन्मेजय खंडूरी जी का स्वागत उनके कार्यालय में पुष्प गुच्छ एवम फल भेंट करके किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैंसोन, पंकज दीदान, शेखर फुलारा, हरीश विरमानी, सुशील अग्रवाल, विनय नागपाल, कालू भगत, भरत अरोरा, विनीत मिश्रा, अशोक वर्मा, सचिन डोरा, सनी कुमार, मनन आनंद, दिव्य सेठी, मनीष मोनी, मोहित मेहता, रजत गुप्ता, अशोक अग्रवाल, मोहित भटनागर, अमरदीप सिंह, हेम रस्तोगी, प्रभजीत सिंह, पवन मेंहदीरत्ता, प्रवीन माटा, पुनीत सेहगल, जितेंद्र तनेजा, लाल चंद खेत्रपाल, डिंपल, भुवन पहलीवाल, रोहित नौटियाल, वासू सिंह आदि कई व्यापारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button