गंगोह। मेहंदीपुर बाला जी के दशर्न के लिए सैकडों श्रद्धालु रवाना हुए। कोरोना के कारण गत वर्ष कायर्क्रम स्थगित रहा था।
श्री बाला जी संकट मोचन सेवा समिति के तत्वाधान मे प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु अपनी मनौतियां लेकर मेहंदीपुर राजस्थान जाते हैं। इस बार भी यात्री पूजा-अचर्ना के बाद यहां से रवाना हुए। सेवादारों ने यात्रा पर जाने वाले लोगों को पूजा विधि के बारे में जानकारी दी। सांसद प्रदीप चौधरी व महंत सुशील शर्मा ने नारियल फोड़ व हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया। मांगे राम टरडक, दीपक गर्ग, संजय कम्हेडा, श्याम सिंह पंवार, जितेंद्र जागलान, मुकेश राणा, दीपांशु गोयल, रिछपाल आदि रहे। संचालन कश्यप कुमार फौजी ने किया।
रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।